भागवत आचार्य राजेंद्र शर्मा पहुंचे गया
सक्ती
भागवत आचार्य राजेंद्र शर्मा पहुंचे गया जी l पितृपक्ष में चल रहे पिंडदान को लेकर भागवतआचार्य राजेंद्र महराज ने कहा मोक्ष और ज्ञान की नगरी गया जी में पितृ पक्ष के अवसर पर मातृ पितृ ऋण से मुक्त होने के लिज्ञए , देश के कोने-कोने से अनेक परिवार के लोग गया जी के अलग-अलग स्थान में अपने पितरों की सद्गति की कामना को लेकर पिंडदान और जल तर्पण कर रहे हैं l
पौराणिक काल से ही भारत भूमि अर्पण तर्पण और समर्पण की भूमि रही है l गयासुर नाम के दानव को भगवान विष्णु से वरदान प्राप्त था, कि तुम्हारा नाम से ही इस क्षेत्र का नाम गयातीर्थ होगा , जहां फल्गु नदी के तट पर और विष्णुपद मंदिर परिक्षेत्र के चारों ओर , तथा गया क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी यदि कोई पिंडदान या जल तर्पण करें तो उनके पितरों की सद्गति होगी lदेश विदेश के लोग भी गया जी में आकर पुण्य स्थान का दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं l छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य राजेंद्र महाराज ने गया जी के महत्व के संबंध में बताया कि , धन्य होते हैं वह बेटे और परिवार के लोग जो अपने पितरों की सद्गति की कामना से गया क्षेत्र के 54 अलग-अलग निर्धारित स्थानों में श्रद्धा और तर्पण करते हैं l प्रतिदिन फल्गु नदी के तट पर महा आरती का दृश्य और पितृ दिवाली होने के कारण असंख्य दीपदान करते हुए श्रद्धालु अपने भाग्य के प्रशंसा की करते हैं lछत्तीसगढ़ के शक्ति नगर से अपने पूर्वजों की सद्गति की कामना श्रीमद् भागवत कथा संपन्न करने के बाद रामनारायण गौतम एवं अनीता गौतम , किरण गौतम बड़ी श्रद्धा से गया जी के पंडितों के द्वारा कर्मकांड संपन्न कर रहे हैं l भागवत आचार्य राजेंद्र महाराज के साथ करुणा , दीनदयाल पूर्णा देवी ग्वेल , पंडित शिव दुबे एवं बृजलाल देवांगन भी पूरे क्षेत्र का दर्शन लाभ प्राप्त किए l