सुकमा/दोरनापाल। थाना चिंतलनार क्षेत्र के पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न सामग्री अनुमानित बाजार मूल्य 25,44,195.00 रूपए की हेराफेरी एवं कालाबाजारी करने वाले 02 सेल्समेन को गिरफ्तार किया गया है। जिले के थाना चिंतलनार के अपराध क्रमांक 13/24 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 316 भा. न्या. संहिता के प्रकरण में आरोपी सेल्समेन विजय कुमार हेमला पिता भीमा 24 वर्ष ग्राम बंजेपल्ली ग्राम पंचायत एलमपल्ली तथा थाना चिंतलनार के ही अपराध क्रमांक14/24 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 316 भा. न्या. संहिता के आरोपी सेल्समैन भीमसेन वेट्टी रामलाल वेट्टी आयु 19 वर्ष ग्राम केरलापेन्दा विवेचना के दौरान दिनांक 23/ 8/ 24 से फरार हो गए थे जिन्हे पता तलाश के दौरान ग्राम झापरा थाना सुकमा से उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर न्यायालय सुकमा में पेश किया गया। आरोपी सेल्समैन द्वारा पहुंच विहीन गांव में शासन की ओर से मिलने वाली 6 व 7 माह का राशन सामग्री जो जून माह में राशन दुकान में भंडारण किया गया था जिसे हितग्राहियों को वितरण नहीं किया गया। पीडीएस सामान का भंडारण पीडीएस दुकान में ना कर बिना किसी सूचना के दूसरी जगह पर छुपा कर रखा गया था। प्रकरणों के शेष आरोपी ग्राम पंचायत एलमपल्ली सरपंच हिमानी मडक़म, सचिव गोपी कृष्ण सिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत केरलापेंदा सरपंच तेलाम पायके, सचिव हिमाचल पुरी फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है।
Black marketing of food grains from PDS shops, पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न की कालाबाजारी, दो गिरफ्तार
04
Sep