पटना। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 नाम शामिल हैं। पार्टी ने बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट दिया है। वहीं, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद और मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। दोनों सूचियों को मिलाकर पार्टी अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
किसे कहां से मिला टिकट
- अलीनगर – मैथिली ठाकुर
- हायाघाट – रामचंद्र प्रसाद
- मुजफ्फरपुर – रंजन कुमार
- गोपालगंज – सुभाष सिंह
- बनियानपुर – केदारनाथ सिंह
- छपरा – छोटी कुमारी
- सोनपुर – विनय कुमार सिंह
- रोसड़ा (SC) – बीरेंद्र कुमार
- बाढ़ – सियाराम सिंह
- अगिआंव (SC) – महेश पासवान
- शाहपुर – राकेश ओझा
- बक्सर – आनंद मिश्रा (पूर्व आईपीएस)
अलीनगर सीट का राजनीतिक इतिहास
बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी और सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। अलीनगर सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को हराया था। मिश्री लाल यादव को 61,082 वोट मिले थे, जबकि विनोद मिश्रा को 57,981 वोट हासिल हुए थे। इससे पहले 2010 और 2015 के चुनाव में यह सीट आरजेडी के खाते में गई थी, जहां अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लगातार दो बार जीत दर्ज की थी।