Chhattisgarh : भाजपा का छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान :  पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओ को किया रिचार्ज

Chhattisgarh :

Chhattisgarh : भाजपा का छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान

Chhattisgarh : नवागढ़  !   भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ विधानसभा स्तरीय सभा दिनांक 21 दिसम्बर को बस स्टैंड में सभा रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ बचाओं अभियान कार्यक्रम के तहत् भाजपा के वरिष्ठ नेता कुरूद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,जिला प्रभारी भाजपा अजय राव,जिला सहप्रभारी विक्रांत ठाकुर, विधानसभा प्रभारी तोखन साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरालाल साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,बिंदिया मीरे, जिला उपाध्यक्ष भाजपा टार्जन साहू,जिला महामंत्री भाजपा विकास दीवान,जिला मंत्री भाजपा सुरेंद्र ठाकुर,पहलाद रजक, विजय सिन्हा,तानसेन पटेल,लालन यादव, राजकुमार यादव,बल्लू राजपुत पंचराम साहू,दिनेश सोनी,परस वर्मा,अजय साहू,चंद्रपाल साहू, इंद्रकुमार वर्मा, विपतराम वर्मा,परमेश्वर वर्मा,जगजीवन खरे,देवादास चतुर्वेदी,दयावंत बांधे,मधु राय,परमेश्वर वर्मा सहित भाजपा के प्रदेश,जिला व मंडल के पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण हजारों के संख्या में उपस्थित रहें जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन वल्लभ सिंह ठाकुर एवं विवेक शुक्ला ने किया व आभार व्यक्त तानसेन पटेल ने किया जिसमें युवा मोर्चा से विजय वर्मा,स्वतंत्र साहू,राजेश साहू, हवेंद्र वैष्णव,प्रकाश ठाकुर,धनंजय राजपूत,रोशन वर्मा, अंकुश तिवारी,सोम ठाकुर,विजय यादव,युवराज घृतलहरे,जितेंद्र वर्मा, मनोज मांडले,संजय गेंदरे सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें !

Chhattisgarh :  अजय चंद्राकर ने अपने वक्तव्य में राज्य सरकार व नवागढ़ विधायक पर जमकर वार किया उन्होंने नवागढ़ विधायक पर वार करते हुए कहा कि यह प्रवासी की तरह है रायपुर में चिड़िया घर का उद्घाटन हम लोगों ने किया था वैसे ही यहां चिड़िया घर गिधिवा है जहा प्रवासी पक्षी आते है वैसे ही यहां के विधायक जी भी प्रवासी है जिन्हे आप लोगों ने चुना है खैर टेस्ट अच्छा है जैसे प्रवासी पक्षी आते है जंगल सफारी से जीव जन्तु आते है प्रवासी की तरह वैसे इन प्रवासी पर आपने तिलक लगा दिया !

Chhattisgarh :  अब जाओ रायपुर में 300 रुपए का किराया खर्च करके,और रायपुर शहर में 100 रुपए आटो का अलग, वैसे ही समाचार में कुछ दिन पहले पड़ा की नवागढ़ की गाय के मूत्र को 50 रुपए किलो में खरीदा जा रहा है तो मैने कुछ दिन पहले दयालदास जी को फोन किया की वहा की गाय क्या खाती है ड्राइफुड खाती है,फलफूल खाती है क्या खाती है की वहां के गाय का मूत्र 50 रुपए किलो में जापान जाता है किसने खरीदा और किसने एक्सपोर्ट किया और एक्सपोर्ट लाइसेंस कब बना कौन इतना कीमत दे रहा है और यहां से जाता है तो आप कुछ न करें उस किसान के घर जाएं और उससे पूछे की आप क्या करते है की आपके गाय की गौ मूत्र 50 रुपए किलो में बिकता है और कहा बिकता है !

Chhattisgarh :  आपको जवाब मिल जाएगा, दयलदास जी ने बताया कि हजारों पेटी दारू पकड़ाया तो अविभाजित दुर्ग में पुलिस वालों को सिर्फ वीआईपी ड्यूटी करनी है न दारू पकड़ना है न चोर पकड़ना है मंत्री के कुत्ते हो,मंत्री के गाय हो,मंत्री के बैल हो,मंत्री के जानवर हो उनको भी चौकीदारी करेगी तो पुलिस करेगी क्योंकि यहां के जिले अविभाजित दुर्ग जिले के 05 मंत्री के अतरिक्त अनिला भेड़िया जी भी यहीं पाई जाती है शिव डहरिया भी यहीं सेक्टर 10 में पाए जाते है अप्रवासी लोगों के दबाव बहुत है दुर्ग जिले में मैने ये सुझाव दिया दुर्ग जिले में की एक जनता पुलिस गठन होना चाहिए और एक वीआईपी पुलिस गठन होना चाहिए !

Chhattisgarh : दुर्ग जिले में वीआईपी पुलिस याने उनके परिवारों के उनके जानवर कुत्ते,बिल्ली के देखरेख के काम होना चाहिए और एक जनता का पुलिस होना चाहिए जो जनता के दुख दर्द को समझे पुलिस वालो का यह ड्यूटी लगाया गया है की कोई दारू बेचने वाला आए,कोई मर्डरर आए तो उसका गुलाब से स्वागत करें !

Chhattisgarh :  वो कांग्रेसी हो तो चाय पानी का भी व्यवस्था करें और उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहें रेप के मुद्दे पर भी राज्य सरकार पर वार किया उन्होंने कहा कि कल बिलासपुर में अनुसूचित जाति,जनजाति के बच्चियों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत किया है की उन पर गलत काम करने के लिए दबाव डाल के भेजा जाता है ये कांग्रेस ऐसे कामों से भी पैसा वसूलती है सुनकर छत्तीसगढ़ का सर शर्म शर्म से झुक जाता है !

Chhattisgarh :  प्रदेश में अपराध चरम पर है खुलेआम बिलासपुर में कांग्रेस नेता हिस्ट्री सूटर को 05 गोली मारी गई हमने कभी शांति के टापु छत्तीसगढ़ में ऐसे अपराध के बारे में सुने नहीं थे वहीं उन्होंने रेती चोरी व रेती के नाम पर कांग्रेस के द्वारा किए जा रहें दलाली व अन्य मुद्दे पर वार किया,भूपेंद्र सवन्नी ने भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने भी अपनी बात रखी,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी व भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने भी अपनी बात रखी,टार्जन साहू,विजय सिन्हा ने भी अपनी बात रखी जिसका संचालन वल्लभ सिंह ठाकुर व विवेक शुक्ला ने किया व आभार व्यक्त तानसेन पटेल ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU