बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा पर आपसी गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कहा है कि आंतरिक विवादों के चलते सोमवार को बिलासपुर में प्रस्तावित एक कार्यक्रम को ऐन वक्त पर स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा संगठन के भीतर समन्वय की कमी और वर्चस्व की लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा में अंतर्कलह इस कदर बढ़ गई है कि दोपहर में प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम समय पर रोकना पड़ा। कांग्रेस ने कहा कि तैयारियां पूरी थीं, मंच सज चुका था, लेकिन आपसी खींचतान के चलते कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि यह स्थिति भाजपा संगठन में समन्वय के संकट को दर्शाती है या सत्ता के भीतर वर्चस्व की खुली लड़ाई का संकेत है। इसके साथ ही कांग्रेस ने नगर निगम बिलासपुर के एक कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र भी साझा किया, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल का नाम शामिल नहीं था।
कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यह स्पष्ट करती हैं कि छत्तीसगढ़ भाजपा में आंतरिक मतभेद अब सार्वजनिक रूप से सामने आने लगे हैं।