रायपुर में भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर तैयारियां शुरू

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रायपुर शहर जिला द्वारा तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को एकात्म परिसर में कार्यशाला आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने की। इसमें शहर के सभी 20 मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यशाला में बताया गया कि 11 से 13 अगस्त तक शहर के विभिन्न मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, ताकि शहर में देशभक्ति का माहौल बने। वहीं 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी जगहों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत संगोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी और मौन जुलूस आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य आज़ादी के समय हुए विभाजन के दर्द को याद करना और नई पीढ़ी को इससे अवगत कराना है।

भाजपा का लक्ष्य है कि 15 अगस्त तक हर गली, मोहल्ले और चौराहे पर तिरंगा फहराया जाए। इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक रायपुर के 101 प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे, जिससे लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जोड़ा जा सके।

रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत ने जानकारी दी कि हर साल की तरह इस बार भी रामनगर से भारत माता चौक तक स्कूली बच्चों के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शाम को देशभक्ति संध्या का आयोजन भी होगा।

इस दौरान सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने समेत सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *