देश में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के बाद से ही राजनीति गरमाई हुई है। लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर बना हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पांडे ने प्रेस ब्रीफ कर कांग्रेस और राहुल गांधी के ऊपर फॉल्स नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि देश में फॉल्स नैरेटिव सेट किया जा रहा है और अब छत्तीसगढ़ में भी इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। कुछ दिनों पहले बिहार में कांग्रेस नेता और LOP राहुल गांधी ने चारा चोर के साथ मिलकर वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा देते हुए फॉल्स नैरेटिव सेट करने की कोशिश की थी और अब वही प्रयास छत्तीसगढ़ में किए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के ऊपर आरोप लगाए जा सकते हैं, सवाल खड़े किए जा सकते हैं, लेकिन उसके एक्जिस्टेंस के ऊपर सवाल खड़े करना लोकतंत्र को खतरे में डालने वाला काम है।