नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है पर कुछ रणनीतिक जीत कांग्रेस को भी मिली है. लेकिन जहाँ पार्टी कार्यालयों पर नतीजों पर जश्न या समीक्षा शुरू हो रही है वहीं अब सोशल मीडिया पर भी शब्दबाण चलने शुरू हो गए हैं.
जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर निशाना साधा की उनके विधान सभा क्षेत्र में भाजपा को हार का मुँह देखना पड़ा. बघेल ने आगे कहा की ये तो कथित “सुशासन” की हार है और ये भी की “जुमलों की “गारंटी” से जनता का भरोसा उठ चुका है”.
पर भाजपा भी कहाँ पीछे रहने वाली थी सो उसने भी जवाबी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा “पाटन का क्या हुआ भूपेश जी? जरा जानकारी लेकर हमें बताना। लगता है आज जो कांग्रेस का पूरे छत्तीसगढ़ में आपके कुकर्मों के कारण सूपड़ा साफ हो रहा है, उसका आभास आपको पहले ही हो गया था, इसलिए प्रदेश की राजनीति छोड़ पंजाब भाग गए!”
Related News