विधानसभा चुनाव हरियाणा के लिए BJP ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली टिकट

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली, दो मंत्री, और पांच विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि एक सीट पर उम्मीदवार बदला गया है। पिछली बार हार चुके दो पूर्व मंत्रियों को इस बार टिकट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दो मुस्लिम उम्मीदवारों और दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।

बीजेपी की इस नई सूची में सोनीपत की राई सीट से कृष्णा गहलावत, गुरुग्राम की पटौदी (रिजर्व) सीट से बिमला चौधरी, रेवाड़ी की बावल सीट से कृष्ण कुमार, फरीदाबाद की बड़खल सीट से धनेश अदलक्खा, लाडवा से सीएम नायब सैनी, नारायणगढ़ सीट से पवन सैनी, और कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से जय भगवान शर्मा को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा, दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट मिला है—फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान। मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह से हिंदू नेता संजय सिंह को भी टिकट दिया गया है।