BJP Mandal level membership campaign : सदस्यता अभियान का उद्देश्य सिर्फ नये सदस्य बनाना नहीं है बल्कि आमलोगों तक पार्टी के विचारधारा को पहुंचाना है : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
BJP Mandal level membership campaign : बसना ! कृषि उपज मंडी प्रांगण बसना में भाजपा की मण्डल स्तरीय सदस्यता अभियान की बैठक सम्पन्न हुई। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने बताया 2 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि सभी को भाजपा के सदस्यता ग्रहण कर अभियान का समर्थन करना है। सभी बूथों पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। जिसका उद्देश्य सिर्फ नये सदस्य बनाना नहीं है बल्कि आमलोगों तक पार्टी का विचार धारा को पहुंचाना है।
उन्होंने आगे सदस्यता प्राप्त करने के संबंध में विस्तार से बताया इसमें सदस्य मिस्ड कॉल एवं नमो एप तथा क्यु आर कोड के माध्यम से बनाए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,अजजा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश भोई, वरिष्ठ भाजपा नेता एन एल भोई,
BJP Mandal level membership campaign : गणेश अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, जन्मजय साव, जयनारायण पटेल, पत्रकार सीडी बघेल, शुकदेव वैष्णव, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा आकाश सिन्हा सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।