भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय घेराव की कोशिश , कहा – “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, कहा – “मोहब्बत की दुकान में आपका स्वागत है”

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन में राज्यभर से भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता रायपुर स्थित बीटीआई ग्राउंड में जुटीं। इसके बाद सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय ‘राजीव भवन’ की ओर कूच कर गईं, जहां कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की गई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल टिकरिया भी उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान एक ओर जहां भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से विरोध का जवाब प्रेम और अहिंसा से देती नजर आई।

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों पर पुष्पवर्षा की और “मोहब्बत की दुकान में आपका स्वागत है” जैसे नारे लगाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि नफ़रत का जवाब मोहब्बत से देना ही उनकी विचारधारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *