BJP leaders : जनप्रतिनिधियों का थाना घेराव रविवार को, एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई

BJP leaders :

BJP leaders जनप्रतिनिधियों का थाना घेराव रविवार को

BJP leaders खरोरा !  ब्लॉक एवं खरोरा से लगे आसपास गांव में गांजा सट्टा अवैध रूप से दारू आदि अवैध काम धड़ल्ले से हो रहे हैं जिसके विरोध में भाजपा नेताओं द्वारा आज एसपी प्रशांत अग्रवाल और कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, को ज्ञापन देकर इस विषय के बारे में अवगत कराया गया था तथा अवैध रूप से चल रहे इन कामों के ऊपर कार्यवाही ना होने की स्थिति में 7 दिन के अंदर खरोरा थाने का घेराव कर चक्का जाम प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी.

वही आज प्रदेश प्रभारी नशा मुक्ति अभियान वेदराम मनहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा टिकेश्वर मनहरे और सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी की एसपी और कलेक्टर को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है और रविवार को खरोरा थाना घेराव किया जायेगा.

नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे ने कहा की खरोरा परिछेत्र मे लगातार अवैध शराब बिक्री हो रही हैँ और आबकारी अधिकारी और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैँ थाना प्रभारी से लेकर एसपी और कलेक्टर तक को शिकायत की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. हर गांव मे अवैध शराब बिक्री हो रही है इसमें कांग्रेस सरकार का सरक्षण प्राप्त है इसलिए रविवार को उग्र आंदोलन किया जायेगा और थाना घेराव किया जायेगा.

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा की खरोरा और आस पास के छेत्रो मे अवैध शराब बिक्री जोरो पर है कोई रोकने वाला नहीं है कांग्रेस सरकार के छेत्रिय जनप्रतिनिधियों का भी इसमें बहुत बड़ा हाथ है युवा कांग्रेस के बहुत से लोग शराब बेचने मे शामिल है जिसके विरोध मे यह आंदोलन किया जा रहा है हमारा मकसद केवल शराब बंदी करवाना है.

टिकेश्वर मनहरे ने कहा गांव की महिलाओं के लिए है यह थाना घेराव

उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा टिकेश्वर मनहरे ने कहा की रोजाना 6-7 महिलाए उनके समक्ष शराब के कारण पारिवारिक झगड़ो को लेकर उनके पास आती है और उनका अभी के समय मे यहीं सबसे बड़ा दुख है महिलाए खुद थाना घेराव या आत्महत्या जैसी बाते करते है जिससे वह खुद बहुत भयभीत है और अब महिलाओं के साथ ही वह थाना घेराव करेंगे.

सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू ने कहा थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक से लेकर गांव की किसी समस्याओं के लिए ज़ब उन्हें फोन किया जाता है तो उनका जवाब संतोषप्रद .नहीं रहता और वे उल्टा सरपंचो पर ही भड़क उठते है और परिछेत्र मे अवैध कार्य करने वाले वाले ही थाने मे बैठे रहते है और उनको सरक्षण प्राप्त है जिसके विरोध मे तिल्दा जनपद आने वाले 80% सरपंचो ने इसका समर्थन किया है और रविवार को थाना घेराव होने जा रहा है.

Tamilnadu latest news : तमिलनाडु में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत,34 घायल

नशा मुक्ति अभियान प्रदेश प्राभरी वेदराम मनहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा टिकेश्वर मनहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू , के नेतृत्व मे यह आंदोलन होगा जिसमे सरपंच विनोद देवांगन,मंजू हीरालाल वर्मा, अभिषेक वर्मा,रजन पारधी,अशोक वर्मा,कचरा बाई दिलीप मार्कण्डेय
राजू वर्मा, राजिपोर्ट दिलीप, तेजराम पाल, पंकज कुरे,
सरजू साहू, जनपद सदस्य अरुण भारतद्वाज, पुरनेन्द्र नायक, गोलू यादव, आयुष वर्मा, सुबोध सेन की अहम भूमिका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU