जगदलपुर। जगदलपुर में अखिल भारतीय आर्यु विज्ञान संस्थान एम्स की स्थापना को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से सौजन्य भेंट की.
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में दंतेवाड़ा एवं बीजापुर प्रवास मे जाने से पूर्व भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं एम्स की स्थापना को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया।
बस्तर जिला जो की क्षेत्रफल की दृष्टि से केरल राज्य से बड़ा है जहां पर बड़ी संख्या में वनवासी एवं गरीब आदिवासी वर्ग के लोग निवास करते हैं और यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है। बेहतर उपचार हेतु मजबूरन यहां से 300 किलोमीटर सड़क मार्ग से रायपुर एवं विशाखापट्टनम का सफर करना पड़ता है और इलाज का खर्च बहुत अधिक होने के कारण गरीब वर्ग के लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। परिणाम स्वरुप बहुत से मरीज असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि इस बस्तर अंचल में आधुनिक सुविधाओं वाला अखिल भारतीय आर्युविज्ञान स्थापित करने हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार कर स्वीकृति प्रदान करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया।
स्वागत एवं ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से रूप सिंह मंडावी,श्रीनिवास राव मद्दी, योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, राजेंद्र बाजपेई एवं संग्राम सिंह राणा उपस्थित थे।
जगदलपुर में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान की स्थापना को लेकर मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से
28
Dec