BJP councilor party गणेशोत्‍सव से पहले सड़क की मरम्‍मत और स्‍ट्रीट लाईट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन

BJP councilor party

BJP councilor party गणेशोत्‍सव से पहले सड़क की मरम्‍मत और स्‍ट्रीट लाईट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन

BJP councilor party
BJP councilor party गणेशोत्‍सव से पहले सड़क की मरम्‍मत और स्‍ट्रीट लाईट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन

BJP councilor party  राजनांदगांव। नगर पालिक निगम राजनांदगांव नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्‍व में भाजपा पार्षद दल ने तीज, गणेश चतुर्थी पर्व और झांकी के आयोजनों के मद्देनज़र शहर में सड़क की मरम्‍मत और स्‍ट्रीट लाईट दुरुस्‍त करने के लिए निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, तीज-त्‍योहारों पर नागरिकों को असुविधा न हो इसका ख्‍याल रखा जाना चाहिए। हमने निगम का ध्‍यान इस ओर आकृष्‍ट किया है। अधिकारियों ने इस पर अमल करने का आश्‍वासन दिया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि, संस्‍कारधानी की हॉकी और झांकी के लिए प्रसिद्ध है। गणेश चतुर्थी के आरंभ होने के साथ ही नागरिकों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इस वर्ष लंबे अंतराल बाद झांकियों भी निकलनी हैं जिसकी तैयारियां समितियां कर रही है। इन आयोजनों की सफलता के लिए बेहतर व्‍यवस्‍था की बड़ी जरुरत है।

उन्‍होंने कहा कि, बाजार इलाके के साथ ही पूरे शहर में सड़कों को मरम्‍मत की दरकार है। बारिश के चलते स्थिति और बदहाल हो चुकी है। झांकी के आयोजनों और गणेश पंडालों तक दर्शनार्थियों की आवाजाही में दिक्‍कतें बढ़ जाएंगी। इसलिए हमने इससे पूर्व ही सड़क मरम्‍मत शुरु किए जाने की मांग की है।

 

BJP councilor party
BJP councilor party गणेशोत्‍सव से पहले सड़क की मरम्‍मत और स्‍ट्रीट लाईट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन

यदु ने कहा कि, इसी तरह शहर के कई हिस्‍सों में स्‍ट्रीट लाईट बंद पड़ी है। पर्व के चलते देर रात तक चहल-पहल बनी रहती है। लोगों की आवाजाही के लिए सड़कों से अंधेरा दूर करना भी जरुरी है। हमने निगम प्रशासन से स्‍ट्रीट लाईट शुरु करने और मरम्‍मत करने की मांग रखी है। अधिकारियों ने आश्‍वासन दिया है कि इस पर जल्‍द अमल शुरु होगा।

Pressure points हाथों में मौजूद होते हैं दबाव बिंदु

भाजपा पार्षद दल ने यह ज्ञापन उपायुक्‍त को सौंपा है। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के विजय राय, सुश्री मणीभास्‍कर गुप्‍ता, अरुण देवांगन, श्रीमती मधु बैद, पारस वर्मा, कमलेश बंधे, गगन आईच, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे, अरुण दामले सहित अन्‍य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU