BJP आदेश जारी होने के बावजूद भाजपा Councillor ने नहीं हटाया अवैध कब्जा, पढ़िए पूरी खबर

BJP

BJP पार्षद का कई जगहों पर अतिक्रमण, कार्यवाही के लिए कलेक्टर से होगी शिकायत

BJP भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 तहसीलपारा की पार्षद रजिन्दर रंधावा व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा अपने जनप्रतिनिधि पद का दुरूपयोग करते हुए भानुप्रतापपुर के पटवारी हल्का नंबर 05 में शासकीय नजुल मद की खसरा आरएफ में 12×20 व हल्का नंबर 04 में 0006 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया गया है।

तहसीलदार न्यायालय से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी होने के बावजूद इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

ALSO READ BJP:Police बनकर नेशनल हाईवे में Robbery करने वाले 06 डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे

एक जनप्रतिनिधि होते हुए इनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की जाएगी।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 04 की भाजपा समर्थीत वर्तमान पार्षद रजिन्दर रंधावा पूर्व में नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद थी।

वर्ष 2014-15 में इनके द्वारा पार्षद रहते हुए वार्ड क्रमांक 04 में ही 2 जगहों पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया। 8 जुलाई 2015 को न्यायालय तहसीलदार द्वारा पटवारी हल्का नंबर 05 में नजुल मद की आरएफ भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए 1 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुए 10 दिवस के भीतर अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया था। पर न्यायालय के आदेश की अव्हेलना करते हुए पार्षद द्वारा उस भूमि पर दबाव पूर्वक मकान का निर्माण करा लिया गया।

चुंकि उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी इसलिए प्रशासन भी कार्यवाही से पीछे हट गयी। वर्ष 2021 में भी इनके द्वारा दल्ली रोड पर चिकेन मार्केट के सामने दुकान का निर्माण कराया जा रहा था जिसे प्रशासन ने तोड़ कर हटवा दिया पर इनके द्वारा अब तक कब्जा नहीं छोड़ा गया है।

BJP के व्हाट्सप ग्रुप का चेट हो रहा वायरल

https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/

BJP मंडल भानुप्रतापपुर के व्हाट्सएप ग्रुप का चेट दिनभर नगर में वायरल होता रहा। इसमें पार्षद ने लिखा है कि नगर पंचायत में कांग्रेस के लोग अतिक्रमण कर रहे हैं और BJP के लोग जमीन के लिए भटक रहे हैं।

इस चेट से भाजपा पार्षद कि यह मानसिकता झलक रही है कि यदि BJP के नेता लोग अतिक्रमण करें तो ठीक है, पर नगर के आम लोगों का भानुप्रतापपुर की भूमि पर कोई अधिकार नहीं है।

इस संबंध में कांग्रेस के लोगों से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनका वक्तव्य सामने नहीं आया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU