Police बनकर नेशनल हाईवे में Robbery करने वाले 06 डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे

Police

Robbery घटना के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व लूटी गई नगद 5,90,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त सफेद बोलेरो वाहन भी जप्त।

Robbery विजय वाॅच रायपुर का पूर्व कर्मचारी मनोज करवाडे ही निकला घटना का मास्टर माईन्ड 

Robbery महासमुंद !  प्रार्थी लक्ष्मीनारायण देवांगन पिता भोलाराम देवांगन उम्र 48 साल साकिन सेमलिया रायपुर के द्वारा थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विजय वाॅच रायपुर में मार्केटिंग का काम करता है !

Robbery मारूती ओमनी क्रमांक CG04 HA 8762 में चालक संतोष साहु के साथ राजिम, गरियाबंद, देवभोग, भवानीपटनम्, बरगढ, बलांगीर से कलेक्शन व मार्केटिंग करते हुये  खरियार रोड में मार्केटिंग व सेल्स कलेक्शन का काम कर कलेक्शन का रकम लगभग 8,92,000/- रूपये लेकर करीबन 11 बजे बागबाहारा से रायपुर जाने के लिए निकले।

ALSO READ Robberymaize merchant दहशत में मक्का व्यापारी के परिवार,आइये जानते है……

कलेक्शन का रकम लगभग 8,92,000/- रूपये एवं रसीद/लेजर बुक को अपने कपडे वाले काले रंग एवं मिलेट्री रंग की दोनो बैग में अलग-अलग कुल जुमला रकम 8,92,000/- रूपये को समान के साथ पीछे में रखा था साथ में ड्रायवर संतोष साहू का काला बैग भी वही रखा हुआ था जिसे लेकर जब हम लोग दोपहर करीबन 02ः45 बजे भीमखोज एवं एम के बाहरा एनएच-353 रोड के बीच में पहुचे थे कि पीछे-पीछे बागबाहरा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की बिना नंबर बोलेरो गाडी हमें ओवरटेक करते हुये आगे खडी कर हमारी गाडी को रोका ।

बोलेरो गाडी में से 03 लोग नीचे उतरे जिन्होंने अपना चेहरा गमछा से ढका हुआ था अपने आप को पुलिस वाले बताये और बोले कि तुम लोग गांजा लेकर जा हरे हो तुम्हारी गाडी चेक करना है। और कहां से आ रहे हो कहते हुये हमे नीचे उतारे और मुझे व मेरे ड्रायवर संतोष साहू को अपनी गाडी बोलेरो में जबरदस्ती बैठायें जिसमें ड्रायवर पहले से बैठा हुआ था। हमारी गाडी की चाबी को रखकर उनमें से एक व्यक्ति ने हमारी गाडी में रखे काले रंग एवं मिलेट्री रंग के बैग जिसमें पैसे करीबन 8,92,000/- रूपये रखे थे उस बैग को अपने गाडी बोलेरो में रख लिये और हम दोनो को ग्राम जामली रास्ते अंदर जंगल में थोडी दुर ले जाकर हमारे हांथ को पीछे टेप से बांध कर व हमारे मोबाईल के सीम को निकालकर तोड दिये और मोबाईल फोन को हम लोगो के जेब में छोड दिये।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/

04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काले रंग व मिलेट्री रंग के बैग में रखे पैसे नगदी रकम 8,92,000/- रूपये व रसीद/लेजर बुक को दोनो बैग सहित लुट कर ले गये। घटना की सूचना मिलने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ0 पी0 पाल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला को अपने निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना खल्लारी टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।

टीम द्वारा समस्त पहलुओ पर गहनता एवं सुक्ष्मता से जाॅच कर, जाॅच दौरान टेमरी बार्डर से रायपुर रूट तक के समस्त सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। तथ्य सामने आया कि ओडिशा बाॅडर से एक बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की बोलेरो लगातार प्रार्थी की मारूती ओमनी का पीछा कर थी। उक्त बोलेरो वाहन के संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त वाहन बोलेरो जिसका नम्बर CG 04 LP 3599 था उक्त वाहन सीसीटीवी कैमरें में प्रार्थी के वाहन के तुरन्त वाहन के पीछा कर रहे थे।

उक्त संदिग्ध वाहन की पता तलाश कर ज्ञात हुआ कि यह वह वाहन भिलाई स्टील प्लाॅंट में प्राईवेट ड्रायवर सुरेश कौशल चलाता है जिस पर से सुरेश कौशल का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया और घटना के दिन और संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि रायपुर का रहने वाला मनोज करवाडे उक्त लूट का मास्टर माईड है। जिसे रायपुर भाठागांव से पतासाजी कर हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि (01) मनोज करवाड़े पिता निवास करवाड़े उम्र 49 वर्ष साकिन भाटागांव ब्रह्म कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला है और पूर्व में विजय वाॅच रायपुर में कलेक्शन व गाडी चालाने का काम कर चुका है और लगभग 03-04 माह पूर्व काम छोड चुका है। मनोज, प्रार्थी के भाती वह भी इस तरह से पैसा कलेक्शन कर लाकर जमा करता था। जिसे उक्त सारी गतिविधियों की जानकारी थी और उसे पैसों की बहुत जरूरत थी।

टीम द्वारा मनोज करवडे को भाठागांव रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि व बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और एक पैर से विंकलांग होने कारण सही ढंग से काम भी नही कर पा रहा था।

तभी उसने अपने साथ पूर्व में काम करने वाले लक्ष्मीनारायण देवांगन के बारे में जानकारी लिया और उसे पता चला कि वह ओडिशा गया है 22 जून को खरियार रोड ओडिशा से महासमुन्द होते हुये कलेक्शन कर पैसा लेकर रायपुर आने वाला है तभी उसने डैकेती करने की योजना बनाया और अपने मित्र (02) सुरेश कौशल पिता स्वर्गीय गोरख राम कौशल जाति महार उम्र 41 वर्ष साकिन जोन 3 खुर्सीपार कौशल नगर थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग से डकैती करने के लिए तैयार किया और उसे 03-04 लोग और साथ में लाने को बोला जिसपे सुरेश कौशल द्वारा (03) दर्शन दास मानिकपुरी पिता पुणे दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन खुर्सीपार जोन 2 सेक्टर 11 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ (04) अभिषेक कुमार उर्फ सनी महार पिता  राजेंद्र महाराज उम्र 21 वर्ष साकिन शास्त्री नगर जोन 2 खुर्सीपार हाई स्कूल के पास था थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (05) राजेश सोनी पिता बाढ़हू सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन भिलाई 3 चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग (06) संजय यादव पिता स्वर्गीय श्री द्वारिका यादव उम्र 28 वर्ष साकिन जोन 2 सेक्टर खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को इकटठा कर अपने सफेद रंग के बोलेरो वाहन में डकैती करने के लिए भिलाई से राजिम होते हुये नुवापाडा ओडिशा पहुचे और घटना का मास्टर माईण्ड मनोज करवडे अपनी होण्डा साईन मोटर सायकल से रैकी करते हुये पहले से ही नुवापाडा ओडिशा पहुच गया था जहाॅ से सभी लोग प्रार्थी लक्ष्मीनारायण देवांगन की रैकी करने लग गये व प्रार्थी व उसकी गाडी का पीछा करते-करते सुनसान जगह भीमखोज एवं एम के बाहरा एनएच-353 रोड के बीच में पुलिस बनकर गांजा परिवहन करने संबंध में गाडी चेकिंग का बाहना बनाकर प्रार्थी व उसका ड्रायवर को बंधक बनाकर करके दूर जंगल में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिये और कार में रखे कलेक्शन के पैसे को लूट कर मौके से फरार हो गये। और सभी लूट की रकम को आपस में बाट कर सभी अपने-अपने घर चले गये। पुलिस द्वारा घटना शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त सफेद रंग बोलेरो वाहन क्रमांक CG04 LP 3599 व होण्डा साईन CG07 AN 7625 व आरोपियों से पृथक-पृथक लूट की रकम 5,90,000/- रूपये जप्त किया गया व बाकी रकम को आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया गया।

उक्त मामले पर थाना खल्लारी के अपराध/धारा 392, 394, 399,120 भादवि के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा व अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा  कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि. स्वराज त्रिपाठी, सउनि0 प्रवीण शुक्ला, ललित चन्द्र, तीर्थराज गुनेन्द्र प्रआर0 मिनेश धु्रव सतीश पाण्डेय, शशि साहू आर. रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, शुभम पाण्डेय, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, शंकर ठाकुर, महेश साहू, अभिषेक सिंह, ठाकुर राम पटेल, हेमन्त नायक, देव कोसरिया, गोविंद बेहरा एवं थाना खल्लारी पुलिस की टीम के द्वारा की गई है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU