त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र प्रभारियों की नियुक्ति

बैकुण्ठपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने प्रदेश संगठन के निर्देश एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला प्रभारी कृष्णबिहारी के सहमति से जिले के समस्त जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 के प्रत्याशी वंदना राजवाड़े के प्रभारी अभिमन्यु मृदुली, प्रदीप तिवारी को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 2 के प्रत्याशी सौभाग्यवती सिंह के प्रभारी गायत्री सिंह को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 के प्रत्याशी सुनिता कुर्रे के प्रभारी शैलेष शिवहरे को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 4 के प्रत्याशी विनोद साहू के प्रभारी पंकज गुप्ता को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 के प्रत्याशी गीता राजवाड़े के प्रभारी कामतानाथ तिवारी को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 6 के प्रत्याशी मोहित पैकरा प्रभारी बसंत राय को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र.7 के प्रत्यााशी रामप्रताप मरावी के प्रभारी संदीप साहू, राजू सिंह, जगदीश नारायण, मनीलाल सोनपाकर, नंजूदेवी गरूण को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 8 के प्रत्याशी शिवकुमारी सोनपाकर के प्रभारी राजाराम राजवाड़े,मनोज साहू, केपी सिंह, पूरन राजवाड़े को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 9 के प्रत्याशी विमला सिंह के प्रभारी अरूण जायसवाल, धर्मपाल को बनाया गया है, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 10 के प्रत्याशी चुन्नी पैकरा के प्रभारी अनिल साहू को बनाया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टि से जिला पंचायत क्षेत्रों में समन्वयकों के साथ सभी जिला पंचायत क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई। उन्होेंने जिला पंचायत क्षेत्रों में सेक्टर एवं बूथों की टोलियों का बैठक कर तेज गति से प्रचार अभियान को प्रारम्भ करें एवं प्रतिदिन की गतिविधि से जिला कार्यालय को अवगत करावें।