छत्तीसगढ़ को लूट रहें हैं भाजपा और कांग्रेस: संदीप पाठक


आप के प्रदेश प्रभारी डॉ. सदीप पाठक के नगर आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका मुख्य चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। इनके अलावा प्रदेश सह प्रभारी व दिल्ली सुल्तानपुर के विधायक मुकेश, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, संगठन महामंत्री जसविंदर चावला, मेहर सिहवट्टी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। वे यहां सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.

पत्रकारों से चर्चा के दौरान आप के नेताओ ने कहा कि प्रदेश के भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। कांग्रेस व भाजपा मिल कर प्रदेश को लूटने में लगे हुए है। यहाँ की जानता तीसरे विकल्प के रूप में आप पार्टी को देख रही है। इंडिया एलाइन्स से समझौता के कारण प्रदेश में पिछले विधानसभा सभा चुनाव में पार्टी का कमजोर प्रदर्शन रहा। लेकिन इस बार हमारी तैयारी पूरी है और पूरे ताक़त के साथ हार चुनाव में आप पार्टी मैदान में उतरेगी। प्रदेश में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व आदिवासियो के मूलभूत सुविधा एवं उनके अधिकारों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी।

सरगुजा व बस्तर में जंगलों की कटाई कर अडानी को दिया जा रहा है। इसका विरोध न ही कभी काग्रेस द्वारा की गई और न ही भाजपा द्वारा किया गया। बस्तर में नक्सलवाद के नाम से भाजपा आदिवासी के जमीन को खाली कराने में लगी हुई है, कभी भी आदिवासियों को पुनर्वास के बारे में नही सोचा गया। इनके अलावा स्कूल व शिक्षको के युक्तियुक्तकरण मामले पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यहा की सरकार नहीं चाहती की लोग शिक्षित हों। इस अवसर पर देवलाल नरेटी, हरेश चक्रधारी, मेहर सिह वट्टी,रोहित कैमरों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *