Birthday of Dr. Charan Das Mahant : डॉ चरण दास महंत को जन्मदिन की हार्दिक बधाई…

Birthday of Dr. Charan Das Mahant

Birthday of Dr. Charan Das Mahant

 

आंधियों के बीच जलता हुआ दिया :
डा.चरणदास महंत

Birthday of Dr. Charan Das Mahant : सक्ती आज से दस दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें निर्वाचन के बहाने लोकतंत्र की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। परिणाम निश्चित ही प्रदेश सरकार की अपेक्षा के अनुरूप नहीं था ।लेकिन आप अजेय योद्धा रहे ।

Parliament Winter Session : अमित शाह को भरी संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने दी चुनौती…जानें मामला

Birthday of Dr. Charan Das Mahant : जाँजगीर – चाम्पा तथा सक्ती ज़िला के सभी विधान सभा क्षेत्रों में आपके रणनीतिक कौशल की वजह से अपार सफलता मिली।
उल्लेखनीय है ,छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत 35 – सक्ती विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए।

23 जुलाई 1978 को जब इनके पिता अजातशत्रु जन नायक बिसाहूदास महंत का हृदयाघात से असामायिक निधन हुआ ,तब इनकी उम्र महज 23 वर्ष वर्ष की थी । सन् 1979 में ये नायब तहसीलदार के रूप में चयनित हुए। कोई छ:माह ही नौकरी के बीते थे कि अर्जुनसिंह जैसे राजनीति के चाणक्य की पारखी नज़र इस कोहिनूर पर पड़ी

और उन्होंने इस हीरे को चाम्पा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया और आप शानदार विजय हासिल कर महज़ 25 वर्ष की उम्र में ही विधायक बन गए ।
23 नवंबर 1980 को ज्योत्सना जी के साथ ये परिणय सूत्र में बंधे, जो संप्रति कोरबा क्षेत्र की मुखर सांसद हैंं।1980 के बाद 1985,1993, 2018और 2023 में इस तरह ये कुल पांच बार विधायक निर्वाचित हुए , वहीं वर्ष 1998,1999 और 2009 में ये लोकसभा के लिए चुने गए। सन् 1988 में आप पहली बार मात्र 33

https://jandharaasian.com/delhi-news/

वर्ष की उम्र में अर्जुनसिंह मंत्रिमंडल में कृषि राज्य मंत्री बने । सन् 1989 में कृषि राज्यमंत्री के रूप में कृषि विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण इन्हें भारत कृषक समाज द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। सन् 1993 में ये दिग्विजयसिंह मंत्रिमंडल में वाणिज्यिक कर मंत्री बने। सन् 1995 मे ये गृह एवं

जन सम्पर्क विभाग के केबिनेट मंत्री बनाए गए। सन् 1996 में बजट सत्र में गृहमंत्री के रूप में इनके द्वारा संपादित कार्यों को उत्कृष्ट मानते हुए इन्हें पं.रविशंकर शुक्ल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU