You are currently viewing 2022 Murder उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा निकाली गई मौन मार्च
Murder उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा निकाली गई मौन मार्च

2022 Murder उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा निकाली गई मौन मार्च

रमेश गुप्ता

Murder
Murder तालिबानी तर्ज पर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या

Murder तालिबानी तर्ज पर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या

Murder भिलाई । श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आज राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम Murder के विरोध में मौन मार्च निकाली गई।

Murder तत्पश्चात पुलिस प्रशासन को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

MUDER
MUDER हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग

ज्ञात हो कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद द्वारा तालिबानी तर्ज पर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी।

Murder
Murder तत्पश्चात पुलिस प्रशासन को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को उदयपुर में दोषियों रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद द्वारा जिस घटना को अंजाम दिया गया उससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया है।

Murder इस घटना से एक ओर लोगों में बहुत आक्रोश है तो दूसरी तरफ भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास ऐसे जिहादी सोच के लोगो द्वारा किया जा रहा है।

also read : Assignments नए मंडी अध्यक्ष सुशील ने संभाला कार्यभार

पाण्डेय ने बताया कि तालिबान की तर्ज पर अंजाम दिये गये इस घटना के विरोध में आज श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा मौन मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया गया, साथ ही कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

Murder
Murder इस घटना से एक ओर लोगों में बहुत आक्रोश

Murder उन्होंने बताया कि समिति सम्बन्धित राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से आपके द्वारा मांग करती है, कि रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जानी चाहिए।

Murder मौन मार्च के दौरान समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, विष्णु पाठक, रिंकू साहू, अरूण सिंह, दिलीप केशरवानी, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सन्नी पाण्डेय, गजेंद्र यादव, आकाश ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्य एवं आमजन शामिल थे।

also read : https://jandhara24.com/news/104292/you-will-be-surprised-to-know-these-secrets-of-ujjain-mahakal-temple/

Leave a Reply