MUDER law देश के कानून को तोड़ते हुए दी गयी धमकी

MUDER law राजनांदगांव। law राजस्थान के उदयपुर में हुये हिन्दू समाज के कन्हैया कुमार की नृशंस एवं बर्बरता पूर्ण MUDER एवं वीडियो जारी कर अपराध की स्विकारोक्ति तथा हिन्दुओं समाज के साथ-साथ देश के कानून को तोड़ते हुए देश के प्रधानमंत्री को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गयी है, जो हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, जो नूपुर शर्मा का समर्थन करेगा, उसे हम ऐसे ही सर कलम करके मरेंगे।
MUDER law इस तरह से जो हिन्दू समाज को कमजोर समझने की इनकी विचारधारा के विरोध में अपनी संगठित हिन्दू शक्ति का परिचय दे एवं कट्टरवादी इस्लामिक जिहादी मानसिकता को पहचान कर उस पर विजय प्राप्त करने को आगे आये।
ALSO READ : 2022 Murder उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा निकाली गई मौन मार्च
MUDER law कन्हैयालाल ही एक ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसकी हत्या जेहादी मानसिकता से की गयी हो, कुछ वर्षों मे इस तरह की हत्या करने का तरीका देश में बहुत बढ़ गया है।

MUDER law तालिबान और सिरिया कि तरह यहां भी अनेक हिन्दुओं की हत्या की गयी है, वो चाहे दिल्ली हो, उत्तर प्रदेश हो, झारखंड हो, राजस्थान हो, हैदराबाद हो, ऐसी अनेक विभत्स घटनायें घट चुकी है, इस वर्ष इसी आतंकवादी मानसिकता के लोगों ने हिन्दु नववर्ष, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे पवित्र त्यौहार मे भी पत्थरबाजी, पेट्रोल बम, हथियार से हमला कर चुके है, जो की हिन्दु समाज सहनशीलता की पराकाष्ठा को पार गया है।
राजस्थान के सरकार की तुष्टिकरण की नीति और एक पकक्षीय कार्यवाही के कारण ही ऐसी घटना घटित हुई है। साथ ही आज छतीसगढ़ में अनेक घटनायें घट रही है और आगे भी घट सकती है।
कवर्धा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, पत्थलगांव, जशपुर सभी जगह घुसपैठ और धर्मांतरण के भी अनेक प्रसंग सामने आ रहे हैं। आतंकवादी, माओवादी और देश विरोधी शक्तियां प्रबल होती जा रही हैं।
शांत रूप से सौहार्दपूर्ण रहने वाले हिन्दू समाज को आक्रमक रुख अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। देश और धर्म विरोधी गतिविधियों को समाप्त करने और तालिबानी, सिरिया जैसी मानसिकता को समाप्त करने आपसे स्वस्फूर्त सहयोग की अपील करते है।
आप सभी छत्तीसगढ़ बंद के इस अभियान में राजनांदगांव को अपने स्वेच्छा से बंद रखने में सहयोग प्रदान करे और आगे आकर देश में और दूसरी कन्हैयालाल जैसी घटना घटित ना हो और देश में जेहादी मानसिकता समाप्त हो, इसलिए अपने प्रतिष्ठान, दुकान, व्यवसाय, कामकाज 1 दिन देश, धर्म के हित में बंद रखकर सहयोग प्रदान करें।