You are currently viewing Assignments नए मंडी अध्यक्ष सुशील ने संभाला कार्यभार
Assignments नए मंडी अध्यक्ष सुशील ने संभाला कार्यभार

Assignments नए मंडी अध्यक्ष सुशील ने संभाला कार्यभार

राजकुमार मल

Assignments agricultural व्यवस्थित कामकाज,होगी पहली प्राथमिकता

Assignments भाटापारा – Assignments कृषि उपज मंडी में नई भारसाधक समिति ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया | नए अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह किसानों के हितों का ध्यान रखेंगे और हर उस कामकाज की व्यवस्था चुस्त बनाने की दिशा में काम करेंगे जो सभी के हित में जरूरी है | करीब 17 साल बाद फिर से कृषि उपज मंडी मेंजनप्रतिनिधियों की हिस्सेदारी देखने को मिलेगी |

also read : 2022 Gratitude चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई ने दुर्ग कलेक्टर से सौजन्य भेंट की

Assignments इसी कड़ी में नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पदभार संभालने के पश्चात कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की | इसके बाद उन्होंने मंडी अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी से मुलाकात की और उनसे समस्याएं पूछीं, जिस पर  तिवारी ने जो भी कहा उस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक हल निकाले जाने का आश्वासन दिया | इस मौके पर संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे |

इन्होंने भी संभाली जिम्मेदारी

Assignments आदेश के मुताबिक  चित्ररेखा साहू ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली जबकि अमरनाथ नेताम, के.के नायक ,अश्वनी बारले, और तुलाराम यादव ने कृषक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया | व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र भूषाणिया ने कार्यभार ग्रहण किया |

Assignments किसानों की समस्याओं को लेकर मेरा प्रयास होगा कि किसी भी किस्म की परेशानी उन्हें ना हो | श्रमिक वर्ग मंडी संचालन की रीढ़ है | इसी तरह अभिकर्ता और मिलर्स, संचालन में अहम हैं | इसलिए व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए समय-समय पर सभी पक्षों की राय ली जाएगी |

सुशील शर्मा, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी भाटापारा

also read : https://jandhara24.com/news/104292/you-will-be-surprised-to-know-these-secrets-of-ujjain-mahakal-temple/

Leave a Reply