बिलासपुर। चकरभाठा के ग्राम परसदा में विदेशी स्कीम के नाम पर ठगी की घटना सामने आई है। एक ही परिवार की पांच महिलाओं को शिकार बनाकर आरोपी महिला पुराने बर्तन बदलने और विदेश से रकम दिलाने का झांसा देकर मंगलसूत्र सहित कीमती जेवर और बर्तन लेकर फरार हो गई।
परसदा माता चौरा निवासी ममता सूर्यवंशी (पति मनोज सूर्यवंशी) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, 29 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात महिला उनके घर पहुंची। उस समय ममता के साथ जेठानी शुक्रवारा बाई सूर्यवंशी, मिलापा बाई सूर्यवंशी और अन्य परिवारजन मौजूद थे।
महिला ने पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने और सोने-चांदी के जेवरों की फोटो खींचकर विदेश भेजने का लालच दिया। फोटो खींचने के बाद जेवर लौटाने और रकम दिलाने का वादा किया। विश्वास में आकर ममता ने सोने का माला, चांदी का हाफ करधन, छल्ला और एक जोड़ी पायल दी। शुक्रवारा बाई ने पुराने बर्तन, चांदी का चैन और बिछिया दिए। मिलापा बाई ने सोने का माला और पायल सौंपे, जबकि बहू ममता ने सोने का लाकेट और टॉप्स दिए।
आरोपी महिला ने शाम 4 बजे डिजाइन भेजकर नए बर्तन और जेवर लौटाने तथा अधिक रकम देने का कहकर सभी सामान अपने पास रख लिया और चली गई। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी, जिससे परिवार को ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस ने ममता सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।