रायपुर। छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने बिलासपुर को राज्य का अगला विकास केंद्र बनाने का लक्ष्य स्पष्ट किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में शहर के अगले 10–15 वर्षों के शहरी विकास रोडमैप पर चर्चा हुई।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक, महापौर पूजा विधानी, मुख्य सचिव विकास शील और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक प्रबंधन, आवास, जल आपूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज और नगर नियोजन सहित बिलासपुर के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने शहर को छत्तीसगढ़ का नया आर्थिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य हब बनाने की योजना पेश की, जिससे लॉजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विकास योजनाओं के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी बताया गया कि बिलासपुर स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन और अन्य राष्ट्रीय शहरी विकास कार्यक्रमों के तहत तेजी से विकसित होगा।
औद्योगिक निवेश, शहरी रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट के विस्तार से बिलासपुर न केवल शहर बल्कि पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ का आर्थिक ग्रोथ इंजन बनेगा। डबल इंजन सरकार की यह पहल शहर के शहरी विकास और समग्र प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी।