बिलासपुर. बिलासपुर रेल हादसे से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। हादसे में घायल हुई असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को निलंबित कर दिया गया है। सीआरएस जांच पूरी होने तक उनका सस्पेंशन प्रभावी रहेगा। वर्तमान में उनका उपचार रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
इससे पहले सोमवार को रेलवे प्रशासन ने वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को पद से हटा दिया था। उन्हें फोर्स लीव पर भेजा गया है, जबकि उनकी जगह वरिष्ठ टीआरडी अभियंता विवेक कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर को लाल खदान क्षेत्र में मेमू और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उनका उपचार अपोलो अस्पताल में किया गया था, जहां से छुट्टी मिलने के बाद जांच टीम ने उनका बयान दर्ज किया था।