बिलासपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथित सरकारी विमान से छत्तीसगढ़ आने के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। बिलासपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी करार दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा उन्हें जैसे चाहें लाएं, लेकिन बाबा चंदा लेना बंद करें।
प्रदीप मिश्रा पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि यदि एक लोटा जल से समाधान संभव है तो चंदा क्यों लिया जाता है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर पलटवार करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या सनातन धर्म का ठेका ले लिया है तथा टेंडर कहां हुआ, यह बताएं।