Bilaspur of South East Central Railway भाटापारा में 5 साल से एक भी ट्रेन का स्टॉपेज नही

Bilaspur of South East Central Railway

राजकुमार मल

 

Bilaspur of South East Central Railway वाडसा स्टेशन में कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस का ठहराव

 

 

Bilaspur of South East Central Railway भाटापारा !   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल और नागपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर नागरिकों की मांग के अनुसार वहा के सक्रिय जनप्रतिनिधियों का लाभ उस क्षेत्र जनता को मिल रहा है और लगातार यात्री सुविधा मिल रही है ,लेकिन दुर्भाग्य की बात है की इस मामले में रायपुर रेल मंडल के भाटापारा की जनता पिछले 5 वर्षो से ट्रेन स्टॉपेज की मोहताज हो गई है और भाटापारा स्टेशन में नही रुकने वाली ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 48 तक पहुंच गई है।

Bilaspur of South East Central Railway  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वाडसा स्टेशन में गाड़ी संख्या 12252/12251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है । गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस दिनांक 15 फरवरी 2024 से तथा गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस दिनांक 17 फरवरी 2024 से वाडसा स्टेशन में रुकेगी । 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस, वाडसा स्टेशन 16.07 बजे पहुंचेगी तथा 16.08 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार 12251 यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस वाडसा स्टेशन 19.11 बजे पहुंचेगी तथा 19.12 बजे रवाना होगी |

बिलासपुर जोन का बिलासपुर हो या नागपुर रेल मंडल हो,दोनो मंडलो के अनेक स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन स्टॉपेज का लाभ वहा उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दिला रहे है,लेकिन बिलासपुर जोन का ही रायपुर रेल मंडल इस मामले में पूरी तरह पिछड़ गया है।

Supreme Court Committee on Road Safety न्यायमूर्ति सप्रे अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की अध्यक्षता में मंत्रालय में समीक्षा बैठक संपन्न

Bilaspur of South East Central Railway रायपुर रेल मंडल के भाटापारा में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से इन 5 वर्षो में 1 भी ट्रेन का स्टॉपेज नही हुआ और हालत यह हो गई है की यहां नही रुकने वाली ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 48 तक पहुंच गई है जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सक्रियता का पता चलता है की अपने क्षेत्र की जनता के साथ कितने अच्छे से अपनी जवाबदेही निभा रहे है,बहरहाल फिर से लोकसभा चुनाव की आहट हो गई और जनता पूरी तरह से मतदान करने को आतुर नजर आ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU