Bilaspur News Today : लिफ्ट में फंसकर नाबालिग की मौत:दस्तावेजों के आधार पर निगम की टीम करेगी भवन की जांच, खामियां पाए जाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

Bilaspur News Today :

Bilaspur News Today :  लिफ्ट में फंसकर नाबालिग की मौत:दस्तावेजों के आधार पर निगम की टीम करेगी भवन की जांच

Bilaspur News Today :  बिलासपुर। जूना बिलासपुर स्थिति इलेक्ट्रानिक दुकान के लिफ्ट में फंसकर नाबालिग की हुई मौत के मामले को नगर निगम ने भी गंभीरता से लिया है।

 

निगम प्रबंधन ने नोटिस देकर भवन से संबंधित कागजात की मांग की थी, जिसे दुकान संचालक ने निगम कार्यालय में जमा कर दिया है। अब दस्तावेज के आधार पर निगम की टीम भवन का निरीक्षण करेगी और खामियां पाए जाने व मापदंड के अनुरूप न मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Related News

 

3 दिन पहले जूना बिलासपुर स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान की लिफ्ट में फंसकर 16 वर्षीय बल्लू केंवट की मौत हो गई थी। मामले में संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर की गई है। वहीं अब नगर निगम भी खुले लिफ्ट को लेकर सख्ती बरत रही रही है।

 

Bilaspur Collector : बिलासपुर कलेक्टर और एसपी अचानक पहंचे कोटा ब्लॉक, डॉक्टर स्पर्श गुप्ता पिछले एक साल से बिना सूचना के नदारद मिले

 

Bilaspur News Today : संचालक से भवन संबंधित कागजात भी निगम को मिल चुके हैं। ऐसे में उनका अवलोकन करने के बाद निगम की टीम जांच के लिए आएगी और सभी पहलुओं और मापदंड के अनुरूप जांच करेगी। मामले में भवन शाखा के प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि कागज का अवलोकन किया जा रहा है। कागज सही नहीं मिलने और भवन के मापदंड के अनुरूप नहीं होने की दशा में संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related News