Bilaspur News : पुजारी के हाथ पैर बांध कर मंदिर के अंदर रखें ग्रेनाइट पत्थर से बने गरुण जी की मूर्ति चोरी , पुलिस जुटी जांच में
रमेश गुप्ता बिलासपुर.
बीती दरमियानी रात ग्राम पाली के भांवर गणेश मंदिर में अज्ञात चार व्यक्ति के द्वारा मंदिर के पुजारी महेश राम केवट के
Also read : Overdose of political drama सियासी ड्रामे का ओवरडोज !
हाथ पैर को बांध कर मंदिर के चाबी को पुजारी से छीन कर मंदिर को खोलकर ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से बने गरुण जी की

मूर्ति को चोरी कर ले गए है । पुलिस को घटना की सूचना मिलते हैं घटनास्थल पहुंच मामले की विवेचना शुरू कर दिया
गया है इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी थाना

मस्तुरी के स्टॉफ, accu की टीम, dog स्कॉट, फिंगरप्रिट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की जा रही है।