फेंसिंग तार पोल की मरम्मत नहीं
बिलासपुर। केंद्रीय जेल की 20 फीट ऊंची दीवारों पर लगे करेंट प्रवाहित फेंसिंग तार के पोल क्षतिग्रस्त होकर अटके हुए हैं। इसकी वजह से इन तारों में करेंट का प्रवाह भी बंद है। सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण फेंसिंग तार पोल की मरम्मत नहीं होने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
15 दिन बीतने के बाद भी अधिकारी इस पोल को दुरुस्त करने ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। बिलासपुर केंद्रीय जेल सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील जेल की कैटेगरी में आता है, क्योंकि यहां पर नक्सली व कई गंभीर अपराध में सजा काट रहे बंदी रहते हैं। अतिसंवेदनशील जेल होने के बावजूद यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं।
अधिकारियों की माने तो 20 फीट उंची दीवार में लगे फेंसिंग तार में करेंट प्रवाहित रहता है, लेकिन डाल गिरने से यह डैमेज हो गया है। फेंसिंग तार पोल की मरम्मत कराने का जिम्मा क्रेडा विभाग का है। विभाग को फेंसिंग तार पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई है। क्रेडा विभाग के अधिकारी सर्वे कर चले गए हैं। बजट आने के बाद ही मरम्मत कार्य होने का आश्वासन क्रेडा विभाग ने जेल प्रबंधन को दिया है।
15 दिन पूर्व पेड़ की डाल टूटकर फेंसिंग तार पोल क्षतिग्रस्त
15 दिन पूर्व पेड़ की डाल टूटकर गिरी जिससे फेंसिंग तार पोल क्षतिग्रस्त हो गया।इसकी वजह से तार दीवार पर ही लटके हुए हैं। जेल की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग दीवार पर लगा फेंसिंग तार पोल क्षतिग्रस्त होने की वजह से बंदियों के भागने का खतरा है। इसके बावजूद इसके जेल प्रबंधन केवल पत्राचार के भरोसे ही सुरक्षा को ताक पर रखे हुए हैं।
Related News
अधिकारियों की माने तो 20 फीट उंची दीवार में लगे फेंसिंग तार में करेंट प्रवाहित रहता है, लेकिन डाल गिरने से यह डैमेज हो गया है। फेंसिंग तार पोल की मरम्मत कराने का जिम्मा क्रेडा विभाग का है। विभाग को फेंसिंग तार पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई है। क्रेडा विभाग के अधिकारी सर्वे कर चले गए हैं। बजट आने के बाद ही मरम्मत कार्य होने का आश्वासन क्रेडा विभाग ने जेल प्रबंधन को दिया है।
सी ब्लॉक में रहते हैं 700 से अधिक बंदी
केंद्रीय जेल में बंदियों को रखने के लिए अलग-अलग पांच ब्लाक बने हुए हैं। इनमें से सी ब्लाक में सजायाफ्ता 700 से अधिक बंदी रहते हैं। बंदी जेल की ऊंची दीवार फांदकर न भाग सके, इसके लिए पूरी जेल को 20 फीट की ऊंची दीवार और हाईटेंशन करेंट के सुरक्षा घेरे से कवर किया गया है। इसी वजह से फेंसिंग का क्षतिग्रस्त होना गंभीर बात है।
15 दिन पूर्व बारिश व तेज हवा के चलते पेड़ की डाल टूटकर सोलर फेंसिंग तार में गिर गई थी। इसकी वजह से उस हिस्से के तार व पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। फेंसिंग तार पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना क्रेडा विभाग को दी गई है। अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर सर्वे किया है। बजट आने के बाद तार को सुधारने का आश्वासन दिया गया है।
खोमेश मंडावी
जेल अधीक्षक, केंद्रीय जेल बिलासपुर