Bilaspur News : मां पीताम्बरा को चढ़ाई गई 300 मीटर की चुनरी, 1 हजार से ज्यादा महिलाएं लेकर पहुंची मंदिर

Bilaspur News : मां पीताम्बरा को चढ़ाई गई 300 मीटर की चुनरी, 1 हजार से ज्यादा महिलाएं लेकर पहुंची मंदिर

Bilaspur News : मां पीताम्बरा को चढ़ाई गई 300 मीटर की चुनरी, 1 हजार से ज्यादा महिलाएं लेकर पहुंची मंदिर

Bilaspur News : बिलासपुर । नवरा़ित्र के पावन महीने में मां आदिशक्ति की आराधारा चरम पर है। ऐसे में मां पीताम्बरा को 300 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई।

Bilaspur News : ये जानकारी धर्म जागरण समन्वय की जिला संयोजिका और श्रीजनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा मनीषा सिंह चैहान ने दी। उन्होंने बताया कि मां आदिशक्ति को चुनरी अत्यधिक प्रिय है।

ऐसे में 1 हजार से भी ज्यादा महिलाएं इस चुनरी यात्रा में शामिल हुईं। मां के भजन गाती हुई हाथ में सम्मानपूर्वक चुनरी थामें शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई ये भीड़ चिंगराज पारा से निकली और पीताम्बरा मंदिर पहुंचने के बाद इसका समापन हुआ।

मां पीताम्बरा से मांगी प्रदेश की सुख-शांति
मनीषा सिंह चैहान ने आगे बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद मां पीताम्बरा को चुनरी पूरे सम्मान के साथ ओढ़ाई गई।

मां पीताम्बरा से छत्तीसगढ़ के सुख -समृध्दि की कामना की गई। इसके बाद इस चुनरी को गरीबों को वितरित कर दिया गया। इसे कुल 60 साड़ियों को आपस में जोड़कर बनाया गया था। उसके बाद वहां माता जी की भव्य आरती हुई ।

प्रसाद वितरण के साथ इसका औपचारिक समापन हुआ। इस कार्यक्रम की पूरे क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। इलाके के हिंदू समाज के लोग गर्व से एक दूसरे को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते दिखाई दे रहे हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रों से आई महिलाओं के अलावा प्रान्त सहयोजिका राजमती चतुर्वेदी, प्रांत सह संयोजक अभय सिंह,प्रांत निधि राजेश मिश्रा, दीपक जी,जिला सहयोजक वी पी सिंह ,विभाग सहयोजक भृगु अवस्थी , प्रतिभा पाठक और नगर संयोजिका स्मृति जैन के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU