Bilaspur Latest News : नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप,पांच की हालत गंभीर, 650 से ज्यादा पीड़ित, मलेरिया मरीज के संख्या में गिरावट
Bilaspur Latest News : बिलासपुर। रतनपुर में बीते दो सप्ताह से डायरिया का प्रकोप चल रहा है और मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 15 नए मरीज मिले हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। इन्हें कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
शहरी क्षेत्र डायरिया को लेकर संवेदनशील
Bilaspur Latest News : रतनपुर का पूरा शहरी क्षेत्र डायरिया को लेकर संवेदनशील चल रहा है। हर रोज यहां मरीजों की पहचान की जा रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर है और सर्वे कर मरीज खोजकर उपचार किया जा रहा है। साथ ही घरों में आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। वहीं साफ पानी पीने की सलाह देते हुए पानी साफ करने क्लोरिन टेबलेट दिया जा रहा है।
जांच में पानी दूषित मिल रहा है
Bilaspur Latest News : ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी हो गई है जल्द से जल्द साफ पानी उपलब्ध कराया जाए, लेकिन काम की रफ्तार कम है, ऐसे में डायरिया नियंत्रण प्रभावित हो रहा है। अब तक रतनपुर क्षेत्र से 650 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इसी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में अब भी 20 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इनमे से ज्यादातर की हालत गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों के मुताबिक सुधार तेज गति से नहीं हो रहा है।
मलेरिया के सात मरीज मिले
वहीं दूसरी ओर कोटा में मलेरिया का प्रकोप चल रहा है। प्रभावित क्षेत्र में लगातार मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को सात नए मरीज मिले हैं। वहीं अब तक 95 मरीज मिल चुके हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 मरीज भर्ती हैं। इधर सिम्स में तीन मलेरिया मरीज का इलाज चल रहा है। सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल जांच वैन प्रभावित क्षेत्र में मरीज खोजने के काम में जुटा है। इस दौरान 40 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। रविवार को मरीज मिलने के संख्या में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में मामले कम होने के साथ ही मलेरिया के नियंत्रण में आ जाने की संभावना बढ़ गई है।