Bilaspur latest news : गौ वंशो पर क्रूरता की सीमा लांघ, कुल्हाड़ी फरसे से काट देता है पैर ….आइये जानें
Bilaspur latest news : बिलासपुर ! कोनी थाने के अंतर्गत ग्राम घुटकु में अनेक गायों के पैर पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हे लंगड़ा बना दिया जाता है . इस कृत्य से अब तक अनेक गौ वंश मृत हो चुके है साथ ही, घुटकु गांव में अनेक गौ वंश एक पैर से अपाहिज देखे जा सकते है !
स्थानीय ग्रामीण दबे जबान जानकारी देते है की गांव का राम चंद्र लोनियाजो सरकारी जमीन को कब्जा कर विगत कई वर्षों से फसल उगा रहा है उसके खेत में कोई भी गाय धोखे से भी चले जाए तो वह व्यक्ति अपने लोगों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी फरसे से गाय के पैर पर वार कर ,पैर काट देता है .
Mahasamund : हम सबकी दुलारी, बहुत न्यारी है हिंदी…. प्रो डॉ अनुसुइया
Bilaspur latest news : ये कृत्य पिछले कई वर्षो से चला आ रहा है .जिसकी सूचना मिलने पर बिलासपुर के गौ सेवको ने घूटकू गांव का निरीक्षण किया ,जिससे उक्त प्रकरण को सत्य पाया गया . जिसकी सूचना थाना कोनी में गौ सेवको द्वारा दिया गया है ! थाना प्रभारी कोनी द्वारा जल्द से जल्द कारवाही का आश्वासन दिया गया है..।