छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेना चार युवकों को भारी पड़ गया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की न्यू रिवर व्यू रोड की है, जहां बुधवार रात कुछ युवक चलती कार में खतरनाक स्टंट करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

पुलिस ने लक्की कुम्भकार, ऋषभ कुम्भकार, रमाशंकर कौशिक और प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 3(5) बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 व 189 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही स्टंट में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है और सड़क पर कानून का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।