(Bilaspur GRP) हीराकुंड एक्सप्रेस से चांदी की बिस्किट के साथ बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने में जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, देखिये Video

(Bilaspur GRP) हीराकुंड एक्सप्रेस में जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी

(Bilaspur GRP) बिलासपुर। जीआरपी को चांदी की बिस्किट पकड़ने के साथ-साथ बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। दर्शन हीराकुंड एक्सप्रेस के कोच नंबर B3 के 63 और 70 नंबर बर्थ में 2 यात्री सफर कर रहे थे।

इस दौरान जीआरपी की एंटी क्राइम टीम को सूचना मिली कि इसी कोच पर दो व्यक्ति गांजे की तस्करी कर रहे हैं जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की जब टीम इस कोच में पहुंची तो यह दोनों व्यक्ति घबरा गए टीम ने पूछताछ की तो यह जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद टीम ने इनके सामानों की तलाशी ली ।

(Bilaspur GRP)  इन दोनों के बैग से साढ़े चार चार किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 90हजार बताई जा रही है दोनों ही व्यक्ति गांजे को विशाखापट्टनम से नई दिल्ली लेकर जा रहे थे पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद शादाब और प्रशांत पाल इन दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है !

(Bilaspur GRP)  गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ट्रेनों के माध्यम से गांजे की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ में आ रहा है जिसकी वजह से लगातार मॉनिटरिंग और सूचना के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ सघन जांच कर इन्हें पकड़ भी रही है लेकिन फिर भी समय-समय पर निरीक्षण के दौरान इस तरह से गांजे का पकड़ा जाना कहीं ना कहीं अभियान पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU