(Venkateswara Signature School Raipur) वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर में अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘इम्प्रेशन’ का आयोजन  

(Venkateswara Signature School Raipur)

(Venkateswara Signature School Raipur) वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर में अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘इम्प्रेशन’ का आयोजन


(Venkateswara Signature School Raipur) रायपुर !  एक सफल समाज के लिए आवश्यक है कि समाज के भविष्य- आज के विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्हें पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ समाज की अन्य गतिविधियों से भी जोड़ा जाए तथा उन्हें उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए विभिन्न स्तर पर अवसर प्रदान किए जाएँ।

विद्यार्थियों को प्रतिभाशाली बनाने तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के दृष्टिकोण से वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल सदा प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में कल 21 जनवरी 2023 शनिवार को वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिताओं ‘इम्प्रेशंस’ का आयोजन किया गया। इसमें फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा आलेख (ड्राइंग) प्रतियोगिता को रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया।

(Venkateswara Signature School Raipur)  प्रतियोगिता में रायपुर तथा रायपुर के आस-पास के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया। इन प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के साथ बहुत अच्छा सामंजस्य देखने को मिला। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक उत्तम विचार के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

(Venkateswara Signature School Raipur)  प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया तथा अंत में प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। आलेख प्रतियोगिता में सहानुभूति पुरस्कार मानविक चंद्राकर-  निधि चंद्राकर वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से, तीसरा स्थान अरण्या नवीन-  पूनम नेगी वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से, द्वितीय  स्थान ईरा अग्रवाल-  भावना अग्रवाल वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से तथा प्रथम स्थान त्विशा गोयल- डॉ० छनन गोयल जैक एंड जिल इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुआ तथा फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सहानुभूति पुरस्कार जियांशी साहू- दिव्या साहू किडजी स्कूल से, तीसरा स्थान मानविक चंद्राकर- निधि चंद्राकर वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से, दूसरा स्थान- ईरा अग्रवाल – भावना अग्रवाल वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से तथा प्रथम स्थान- त्विशा गोयल तथा- डॉ० छनन गोयल जैक एंड जिल इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के के जी से कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सभी अभिभावक, विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ तथा प्रधानाचार्या डाॅ. सौम्या रघुबीर जी सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU