Bilaspur Excise Department : आज की जनधारा: खबर का असर, आबकारी विभाग ने किया तंत्रा बार का लाइसेंस दो दिन के लिए निरस्त

Bilaspur Excise Department :

Bilaspur Excise Department : नियमों को दरकिनार कर आधी रात तक खुला रहता था बार

 

 

Bilaspur Excise Department : बिलासपुर । आबकारी विभाग ने तंत्रा बार का लाइसेंस 2 दिन के लिए निरस्त किया है। देर रात तक बार खुले होने के कारण आए दिन विवाद होता है। कुछ दिनों पहले नशे में युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था।

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। साथ ही इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई। आबकारी अमले ने देर रात बार का निरीक्षण किया। इस दौरान भी नियमों को ताक पर रखकर बार देर रात तक खुला पाया गया।

2 दिन के लिए लाइसेंस निरस्त

नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी विभाग ने तंत्रा बार का लाइसेंस 2 दिन के लिए निरस्त कर दिया है। बार का लाइलेंस केवल 2 दिन के लिए निरस्त करने पर आबकारी विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दिनकर वासनिक ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 36 मॉल में संचालित तंत्रा बार का 6 जुलाई को निरीक्षण किया। इस दौरान देर रात तक बार में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। विभाग की ओर से बार संचालक को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा गया।

देर रात तक खुला हुआ था बार

Bilaspur Excise Department : विभाग की ओर से यह कार्रवाई चल ही रही थी। इसी दौरान 11 जुलाई की रात को बार देर रात तक खुला रहा। इसके कारण शराब के नशे में युवकों के बीच मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक का उपचार कराया।

नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

 

Raipur Crime News : जेल से छूटकर फिर लहराने लगा चाकू, आदतन अपराधी गिरफ्तार, आइये देखिये VIDEO

बार संचालक के लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। तंत्रा बार का लाइसेंस तीन और चार अगस्त के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसकी सूचना बार संचालक शोभा पाठक को दी गई है।