Bilaspur South East Central Railway Zone : पार्किंग ठेकेदार के इशारे पर हुई कार्यवाही से मानसिक रूप से आहत आरपीएफ आरक्षक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से पिया जहर…..पढ़े पूरी खबर

Bilaspur South East Central Railway Zone

Bilaspur South East Central Railway Zone :  पार्किंग ठेकेदार के इशारे पर हुई कार्यवाही से मानसिक रूप से आहत आरपीएफ आरक्षक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से पिया जहर…..पढ़े पूरी खबर

Bilaspur South East Central Railway Zone :  बिलासपुर !   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर आरपीएफ कंट्रोल में पदस्थ एक आरपीएफ आरक्षक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर पी लिया है। जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अवधेश कुमार तिवारी नामक के आरक्षक ने आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर के बाथरूम में जाकर जहर पिया।


बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग एरिया में उक्त आरपीएफ आरक्षक ने गाड़ी खड़ी की थी। जिसके बाद वहां लॉक लगा दिया गया। आरक्षक के वापस आने पर उसने अपना परिचय दिया, लेकिन पार्किंग स्टॉफ ने लॉक नहीं खोला।

  जिसके बाद वहां तू-तू-मैं-मैं हुई और आरपीएफ आरक्षक ने एफआईआर करने की बात कही पार्किंग ठेकेदार ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की और कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी को ये बताया। जिसके बाद आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया और उसकी हाजरी बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट में लगाने के आदेश दिए।


Bilaspur South East Central Railway Zone :  पार्किंग ठेकेदार के इशारे पर हुई इस कार्यवाही से आरक्षक मानसिक रूप से आहत था ।आरक्षक बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।