Bilaspur District Education Officer : आय से अधिक संपत्ति का मामला : जिला शिक्षा अधिकारी पर एसीबी की टीम ने की एफआईआर दर्ज

Bilaspur District Education Officer :

Bilaspur District Education Officer :  आय से अधिक संपत्ति का मामला : जिला शिक्षा अधिकारी पर एसीबी की टीम ने की एफआईआर दर्ज

 

Bilaspur District Education Officer :  बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू ने 2017 से लेकर अब तक अपने और पत्नी के नाम पर करोड़ों की संपत्ति खरीद ली है। जांच के दौरान एसीबी की टीम ने संपत्ति का विवरण जुटाया है। इसमें ज्यादातर संपत्ति उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी है। एसीबी की टीम ने जुर्म दर्ज कर लिया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी से पूछताछ शुरू की जाएगी।

एसीबी की टीम ने तीन अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के शासकीय आवास और कवर्धा स्थित मकान में छापेमारी की थी। इस दौरान एसीबी की टीम ने कुछ दस्तावेज जब्त किया। टीम ने गोपनीय सत्यापन के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू जुर्म दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान एसीबी को पता चला कि टीआर साहू की पहली पोस्टिंग 1988 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में हुई। इसके बाद वे बीईओ के रूप में कबीरधाम, छुईखदान में पदस्थ रहे। इसके अलावा वे खैरबना कला में प्राचार्य रहे। उनकी पत्नी पूर्णिमा साहू वर्तमान में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा में पदस्थ हैं। टीम की जांच में पता चला कि जिला शिक्षा अधिकारी ने 2017 के अपने और अपनी पत्नी के नाम कई प्लाट और जमीन खरीदी है। इसका विवरण एसीबी के पास है। इसके अलावा उन्होंने अचल संपत्ति भी खरीदी है। सत्यापन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13(1)(बी) के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

इन जगहों पर प्रॉपर्टी का हुआ खुलासा

Bilaspur District Education Officer :  कवर्धा के श्यामनगर, विजय ग्रीन पथ में 2,400 वर्गफुट में दो मंजिला मकान अनुमानित कीमत 30 लाख, कवर्धा में 014 हेक्टेयर जमीन, नवघटा में 403 हेक्टेयर जमीन, 130 हेक्टेयर जमीन में पत्नी के नाम पर अटल विहार में मकान, टीआर साहू के नाम पर नवघटा में 129 हेक्टेयर जमीन, नवागांव में 158 हेक्टेयर जमीन, 420 हेक्टेयर जमीन, ग्राम सागोना में 018 हेक्टेयर जमीन, पत्नी के नाम पर कवर्धा में 1,200 वर्गफुट प्लाट इसके अलावा पति-पत्नी के नाम पर कई प्लाट और कवर्धा जिले के अलग-अलग गांव में संपत्ति है। एसीबी ने अपनी एफआइआर में इसकी पुष्टि की है।

खरीदी में घोटाले का भी आरोप

 

Problem solving camp : शिविर के जरिए शासन की योजनाओं की जानकारी देने प्रशासन पहुंच रहा आपके द्वार – विधायक 

Bilaspur District Education Officer :  एसीबी को मिली शिकायत में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू लंबे समय तक मलाईदार पदों पर रहे। इस दौरान उन्होंने आय से अधिक संपत्ति बनाई। इसमें ज्यादातर जमीन का विवरण एसीबी को सौंपा गया है। इसके अलावा उन पर पद पर रहने के दौरान शासकीय खरीदी में भी घोटाले का आरोप है। एसीबी की टीम इसकी जानकारी जुटा रही है।