Bilaspur Crime : चाकू की नोक पर गार्ड को नाचने वाले युवक का फिर हुआ वीडियो वायरल

Bilaspur Crime : चाकू की नोक पर गार्ड को नाचने वाले युवक का फिर हुआ वीडियो वायरल

 

Bilaspur Crime : बिलासपुर। गार्ड को चाकू के नोक पर नाच करवाने वाले रेत कारोबारी के बेटे का एक वीडियो फिर प्रदेश की न्यायधानी में सुर्खिया बटोर रहा है। इससे पहले भी इस बिगड़ैल रईसजादे को सिविल लाइन पुलिस ने बिना शिकायत के गिरफ्त में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की थी।

जैन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहा युवक के पिता अजय सिंह रेत कारोबारी है। और लाइव वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम अनुराग ठाकुर बताया जा रहा है। बिलासपुर के सरकंडा में रहने वाले युवक का एक वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया था उस वक्त भी इस युवक को छुड़वाने के लिए नामचीनों ने ऐड़ी चोटी का दम लगाया लेकिन पुलिस ने कानून के हिसाब से काम करते हुए बिना किसी दबाव के खिलाफ बिना किसी शिकायत के अपराध दर्ज किया था।

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला युवक अपने एक दोस्त के साथ नजर आ रहा है और पीछे सीट में बैठे युवक को थप्पड़ मारते और धमकाते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इनकी बातो से लग रहा है कि जिस युवक के साथ कार में मारपीट की जा रही थी वह उसी युवक का होना प्रतीत सुनाई दे रही है।

इतना ही नहीं युवक किसी समान से मारने की बात भी कहता नजर आ रहा है अब या कौन सा सामना था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

फिर एक बार रेत कारोबारी के वीडियो के आधार पर पुलिस ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही की थी। अंकित ठाकुर,, शांतनु नाम की भी चर्चा लाइव वीडियो में सुनाई दे रही है। हालांकि इनका युवकों से क्या रिश्ता है यह पता नहीं चल पाया है।

Bilaspur Crime :  जिस प्रकार बेख़ौफ़ हो कर आर्म्स एक्ट का आरोपी हरकत और बातचीत करता हुआ नजर आ रहा है उसके बाद चर्चा है कि यह महज मजाक था या फिर कुछ और।

वीडियो जो खबर के अंत में आप देख सकते है कि और थाने में भी युवक ने पुलिस के सामने इस घटना को मजाक बताया हालाकि पुलिस ने उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए बिना शिकायत के मामला दर्ज किया ।

 

Chhattisgarh Journalist Welfare Union : पत्रकारों ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

फिलहाल पुलिस ने बिना शिकायत के बिगड़ैल रईसजादे के खिलाफ एक बार फिर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।