Bilaspur Collector : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
Bilaspur Collector : बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता बढ़ाने कहा। बैठक में 05 सितंबर शिक्षक दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोनी में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में दवाई दुकान के लिए जगह का चिन्हांकन एक सप्ताह में कर लिया जाए। वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक सदस्य बनाए जाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
Bilaspur Collector : कलेक्टर ने रतनपुर में भी मेडिकल स्टोर के लिए जमीन चिहांकित करने कहा। सिम्स परिसर की दुकान में छत मरम्मत करवाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए गए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आर पी चौहान, सदस्य सचिव सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव, रेडक्रॉस के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम ए जीवानी, सहायक जेल अधीक्षक कोकिला वर्मा,सिम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ एस के नायक, जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना सहित अन्य सम्मानीय सदस्यगण मौजूद थे।