Bilaspur Collector : नगर निगम आयुक्त, एसडीएम बिलासपुर, सीएसपी ने आधी रात सड़को पर उतरकर आवारा मवेशियों को हटाने संबन्धित उपायों का किया निरीक्षण
Bilaspur Collector : बिलासपुर ! कलेक्टर अवनीश शरण ने सड़क दुर्घटना में हो रही पशुओं की मौत की रोकथाम के लिए सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कल जिले के सभी एसडीएम की बैठक लेकर अप्रिय घटना रोकने के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए।
जिसके परिपेक्ष्य में कल रात 10 बजे से निगम आयुक्त अमित कुमार, एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी, सीएसपी पूजा कुमार, सीएसपी उमेश गुप्ता, नायब तहसीलदार राहुल साहू,मैनेजर एनएचएआई, संयुक्त संचालय पशु विभाग ने सड़को पर उतरकर आवारा मवेशियों को हटाने संबन्धित किए उपायों का निरीक्षण किया ।
उन्होंने हाई कोर्ट रोड, तोरवा रोड, मोपका, कोनी, सेंदरी आदि सड़कों का निरीक्षण किया। टीम के साथ काऊ कैचर भी होती है। सड़कों पर मवेशी मिलने पर उन्हें हटाया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण के लिए तहसीलदारों , थाना प्रभारियों, निगम व पशु विभाग के अधिकारियों का रोस्टर तैयार किया गया ।
Bilaspur Collector : इस पहल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों की संख्या में कमी आई है , इससे निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और गौ वंश की सुरक्षा का नया मार्ग प्रशस्त होगा ।