Bilaspur Breaking : नेशनल क्रिकेट टीम में सिलेक्शन करने के नाम पर अभिभावकों से वसूले 70 लाख
Bilaspur Breaking : बिलासपुर ! बिलासपुर में क्रिकेट अकादमी की आड़ में बच्चों और अभिभावकों से ठगी करने का मामला सामने आया है जहां बच्चों को नेशनल टीम में सिलेक्शन करने के नाम पर महिला ने अभिभावकों से 70 लख रुपए की ठगी की थी उसके बाद से वह फरार चल रही थी
जानिए क्या है पूरा मामला
Bilaspur Breaking : बिलासपुर के वेयरहाउस रोड स्थित महामाया विहार में रहने वाली राखी खन्ना और उसका पुत्र आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी बंगाली काली मंदिर ग्राउंड तोरवा में ज्वाइन किया था जिसका कोच सनी दुआ था और डायरेक्टर अंजुल दुआ और उसका पति सनी दुआ था उनके द्वारा बच्चों को नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम में सिलेक्शन करने का नाम पर बच्चों और अभिभावकों से रकम लिया गया ऐसा ही झांसा देकर उन्होंने करीब 70 लख रुपए खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के रूप में लिए जिसकी शिकायत 10 जनवरी 2023 को राखी खन्ना ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजी बात कर आरोपी सनी दुआ और अंजुल दुआ को गिरफ्तार कर लिया लेकिन खुशबू सिंह लगातार फरार चल रही थी!
जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार जारी थी तभी पुलिस को सूचना मिली की खुशबू सिंह को जरहा भाटा चौक के आसपास देखा गया है स सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार को अवगत कराया गया इसके पश्चात खुशबू सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश मिलने पर खुशबू सिंह को हिरासत में ले लिया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना जुल्म कबूल किया आरोपीयो के अकाउंट सीज कर दिया गया है !
Harvest Gold : 21 देशों में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी रेस में शामिल हुए 4750 लोग…..आइये जानें
Bilaspur Breaking : आरोपी का नाम खुशबू सिंह पिता प्रदीप सिंह 27 साल निवासी जरा भाटा राजीव गांधी चौक के सामने सिविल लाइन थाना बिलासपुर