Bilaspur Breaking : तेजस ट्रेन के परिचालन का निर्णय रेलवे ने लिया वापस, वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में की गई कटौती, देखिये VIdeo

Bilaspur Breaking अब 8 कोच के साथ बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा परिचालन

Bilaspur Breaking बिलासपुर !  बिलासपुर – नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के जगह तेजस ट्रेन के परिचालन का निर्णय रेलवे ने वापस ले लिया है। अब बिलासपुर- नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ही परिचालन होगा। इसके लिए जोन में वंदे भारत की नई रैक आ गई है। ये जरूर है कि, नई सुविधा के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में कटौती कर दी गई है। अब 8 कोच के साथ बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा।

दरअसल, मध्य भारत के पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को लेकर लगातार संशय की स्थिति बन रही है। देश के अलग – अलग हिस्सों में चल रही वंदे भारत ट्रेनों में बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत की ऑक्यूपेंसी सबसे कम है। यहीं नहीं जिस तरह बीते दिनों रेलवे ने बिलासपुर नागपुर के बीच चल रहे वंदे भारत एक्सप्रेस को सिकंदराबाद – तिरुपति के बीच इंटरचेंज करने का निर्णय लिया, और वंदे भारत की रैक को सिकंदराबाद भेज दिया।

उसके बाद से बिलासपुर – नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर संशय की स्थिति बनने लगी। हालंकि, इसके जगह रेलवे ने तेजस ट्रेन की सुविधा रेल यात्रियों को दी थी। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस ट्रेन के सुविधाओं में बड़ा अंतर देखा जा रहा था। साथ ही माना जा रहा था कि, रेलवे ओक्यूपेंशी कम होने के कारण वंदे भारत के जगह तेजस को रिप्लेस कर रहा है। इसे लेकर चर्चा और सवाल भी खड़े होने लगे थे।

हालंकि, इस बीच रेलवे ने अपना निर्णय बदलते हुए बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के जगह तेजस ट्रेन के परिचालन का फैसला बदल दिया है। अब बिलासपुर- नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ही परिचालन होगा। इसके लिए जोन में वंदे भारत की नई रैक आ गई है।

Ambikapur latest news : भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ पटवारी संघ ने खोल दिया मोर्चा, देखिये VIdeo

 

ये जरूर है कि, नई सुविधा के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में कटौती कर दी गई है। अब 8 कोच के साथ बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पहले की तरह अपने निर्धारित शेड्यूल के साथ ही चलेगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि, ओक्यूपेंशी कम होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के नए रैक में कोच कम किए गए हैं, लेकिन सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही वंदे भारत एक्सप्रेस में रेल यात्री सुविधा के साथ यात्रा कर सकेंगे।

बाइट: संतोष कुमार (सीनियर पीआरओ, SECR)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU