Ambikapur latest news : भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ पटवारी संघ ने खोल दिया मोर्चा, देखिये VIdeo

Ambikapur latest news :

Ambikapur latest news अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी

Ambikapur latest news अंबिकापुर !  छत्तीसगढ़ में काबीज भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पटवारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है, 8 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने का आवाहन कर पटवारी संघ प्रदेश भर में काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को साडे 4 वर्षों से अधिक का समय बीत चुका है ऐसे में कई संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं चुनावी सत्र नजदीक आने के साथ ही पटवारी संघ ने काम बंद कर अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है

दरअसल 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में काम बंद कर पटवारी संघ के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है,पटवारियों के हड़ताल पर बैठने से शाशकीय सहित निजी कामो में इसका असर पर रह है,जिससे जमीन सहित शाशकीय व स्कूली शिक्षा के काम भी रुक गए है, वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी ग्रेड 2800 करना ,RI और NT कि विभागीय परीक्षा और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बिना विभाग जांच के एफआईआर दर्ज ना होने सहित अन्य मांगों को संघ ने शामिल किया है, जिसको लेकर अंबिकापुर के देव होटल के पास पटवारी संघ के दौरान इसका हड़ताल शुरू की गई है,वही पटवारी संघ ने राज्य सरकार से मांग को जल्द पूरा करने का आवाहन किया है !

श्रीकांत चौबे _जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ सरगुजा

 शारदा सिन्हा _सह सचिव पटवारी संघ सरगुजा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU