Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : एटीआर का प्रवेश द्वार अब उसकी नयी पहचान : विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों का घर है अचानकमार टाइगर रिजर्व, जिसमें बाघ भी शामिल
Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों का घर है, जिसमें बाघ भी शामिल हैं। पर्यटकों के लिए यह जगह पसंदीदा भ्रमण स्थल है। इसे देखते हुए प्रबंधन ने यहां आकर्षण की कई चीजों का निर्माण किया है। जिनमें एक प्रवेश द्वार भी है। पहले यह द्वार सामान्य था और बरसात में इसकी रौनकता समाप्त हो जाती थी। जगह काई जमने के अलावा चमक भी नहीं रहती थी।
हर बार इसका रंग- रोगन करना पड़ता था। इसी फिजुल खर्च को बचाने और प्रवेश द्वार हमेशा सुंदर नजर आए, इसके लिए डिजाइन, नए लुक में नाम और कई तरह के कार्य किए गए। अब हर मौसम में यह प्रवेश द्वार आकर्षक नजर आता है।
जब एटीआर खुला रहता है तो पर्यटक प्रवेश द्वार इसके सामने खड़े होकर सेल्फी या समूह में फोटो भी लेते हैं। वह इससे अंदाजा भी लगा लेते हैं कि प्रवेश द्वार इतना सुंदर है तो अंदर का नजारा कितना खूबसूरत होगा। टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी चाहता है कि अधिक से अधिक पर्यटक यहां भ्रमण करने के लिए पहुंचे और शिवतराई में बनाए गए बैगा रिसार्ट पर ठहरे। जाहिर है कि जितना अधिक पर्यटन होगा, उतना ही आय में इजाफा होगा और टाइगर रिजर्व में सुविधाओं का विस्तार होगा।
Related News
Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए ठहरने के लिए बैगा रिसार्ट भी बनाया गया है। शिवतराई स्थित इस रिसार्ट की खास बात यह है कि यहां के जितने भी कमरे हैं, उनका नाम टाइगर रिजर्व में बसे गांवों के नाम से हैं। प्रबंधन ने यह पहले इसीलिए की थी कि पर्यटकाें को यहां के गांव के बारे में जानकारी मिल सके।