तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

बलरामपुर जिले में नेशनल हाइवे-343 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कोतवाली क्षेत्र के सुहानी ढाबा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खतरनाक मोड़ और ट्रक की तेज रफ्तार इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिससे यहां सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग उठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *