Bijapur News : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का अपमान करने का मामला….

Bijapur News

Bijapur News

 

Bijapur News : बीजापुर:-भोपालपटनम मुख्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों का अपमान करने के मामले को लेकर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में भोपालपटनम ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने आयोजन समिति पर कार्यवाही की माँग को लेकर कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा है।

Fighter Box Office collection : फाइटर ने पांचवे दिन छापे इतने करोड़…..

Bijapur News : सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लॉक मुख्यालय भोपालपटनम् में दिनांक 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया था। जिसके फलस्वरूप सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण भी उक्त समारोह में सम्मिलित हुए.

किन्तु आयोजन समिति ने वहां उपस्थित श्रीमती निर्मला मरपल्ली, अध्यक्ष, जनपद पंचायत भोपालपटनम, रिंकी कोरम, अध्यक्ष, नगर पंचायत भोपालपटनम संतोष बोर, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत भोपालपटनम एवं उपरिस्थत 13 पार्षदों की घोर उपेक्षा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम के मुख्य अतिथि में ध्वाजारोहण कराया गया।

ज्ञापन में यह भी कि छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 10-13/2023/1-5 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 01/01/2024 के माध्यम से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर समारोह का आयोजन के संबंध में निर्देश प्रसारित किया गया था। जिसमें स्पष्ट रूप से जनपद पंचायत/तहसील स्तर पर

संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वाजारोहण किया जायेगा एवं राष्ट्रगान होगा का उल्लेख किया गया है किन्तु ब्लॉक मुख्यालय भोपालपटनम में आयोजित ध्वाजारोहण कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा उक्त आदेश का अवहेलना कर राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम के द्वारा ध्वाजारोहण कराया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का

सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया। जबकि भाजपा मण्डल अध्यक्ष वेंकटश्वर यालम न तो निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और न ही किसी संवैधानिक पद पर है साथ ही विदित हो कि शासन-प्रशासन द्वारा जहां एक ओर नारी शक्ति को सम्मान देने की बात कही जाती है तो वहीं दूसरी ओर मुख्य समारोह में उपस्थित आदिवासी महिला जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया

जाता है, वह भी ऐसे मौके पर जब हम सब मिलकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहे है। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू कर हम सबको मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ है। लेकिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ही आयोजित मुख्य समारोह में संविधान की धज्जियां उडाते हुए जनप्रतिनिधियों को प्राप्त मौलिक अधिकारों का हनन किया गया।

अतः उक्त राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के आयोजन में जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करेंगें अन्यथा हम सभी जनप्रतिनिधि सभी शासकीय कार्यक्रमों का बहिष्कार कर अन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगें। सौंपे गये ज्ञापन के साथ जनप्रतिनिधियों ने ऐसे ही एक मामले में ग्राम पंचायत तरेना-86 जनपद पंचायत ब्यावरा (मध्यप्रदेश) के घटना का उल्लेख किया है

जिसमें एक कर्मचारी की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई थी जिसके आदेश की प्रति भी संलग्न की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्छा मुतैया, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, नगर पंचायत भोपाल पटनम के सभी पार्षद, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग सहित बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU