Bijapur news बीजापुर जिले के आवापल्ली में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पूजा पर्व

Bijapur news

Bijapur news बीजापुर जिले के आवापल्ली में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पूजा पर्व

Bijapur news बीजापुर। छठ पूजा पर्व बीजापुर जिले के आवापल्ली में बड़े ही धूमधाम के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। शाम को डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार की खुशहाली की कामना किये ।

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

Bijapur news  शनिवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पर्व का समापन किया गया।आवापल्ली के थाना के समीप तलाब घाट स्थित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इसी जगह पर छटी मैय्या की पूजा अर्चना कर, देश भर में कोरोना काल की भी मुक्ति के लिए महिलाओ ने किया पूजा। उसके पश्चात आवापल्ली के बस्ती में बड़ी संख्या में मूल रूप से साहू समाज के निवासी परिवार रहते हैं।

Bijapur news  हर साल इन्ही परिवारों में छठ पूजा पर्व लगातार चार दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार बीते बुधवार से छठ पूजा पर्व शुरू हो चुका है। पहले दिन नहाए खाए और दूसरे दिन खरना मनाया गया। तीसरे दिन शुक्रवार को छठ पूजा पर्व मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। शाम को विधि विधान के साथ आवापल्ली में तीर्थ स्थल और अन्य जगहों में बीजापुर समेत एवम जिले भर में अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया।

Bijapur news  महिलाओं ने छठ पूजा के लिए मौसमी फल, बांस की टोकरी, कच्ची हल्दी अदरक, मिट्टी का दीपक आदि सामान खरीदा। घरों में प्रसाद बनाया। पूजा सामग्री व जलता हुआ दीपक बांस की टोकरी में रखकर सूर्य देव को अर्पित किया। परिवारो के लिए खुशहालीयो की प्रार्थना भी की।

CG Breaking संस्कृति विभाग ने की छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरणों की घोषणा

Bijapur news  इस मौके पर आवापल्ली के समाज के वरिष्ठ लोगो ने भी अपनी छट की पर्व पर मौजूदगी दिखाते हुए रश्म अदा किया। जिनमे से हर समय की तरह इस बार भी सत्येंद्र साहू, प्रमोद साहू, वीरेश साहू, छोटेलाल साहू, रवि साहू, सोनू साहू,नागेंद्र साहू,प्रदीप साहू, संदीप साहू, sp ठाकुर आदि लोगो की मौजूदगी थीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU