Bijapur latest news : सरकार को गुमराह कर रहे एसपी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नही,देखिये VIdeo

Bijapur latest news :

Bijapur latest news : सरकार को गुमराह कर रहे एसपी

 

Bijapur latest news बीजापुर !  जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन पर नक्सली गोलीबारी की घटना के लिए युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को जिम्मेदार ठहराया है। पत्रवार्ता में अजय ने कहा कि एसपी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नही है। कल की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

अजय ने कहा कि कुछ दिनों पहले एसपी ने उन्हें उनकी जान को नक्सलियों से खतरा ना होने की बात कही थी, जबकि वे नक्सलियों के निशाने पर है।
Bijapur latest news  अजय का आरोप है कि एसपी साजीशन उनकी हत्या करवा सकते है, उन पर प्रायोजित नक्सली अटैक हो सकता है अथवा सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही से उन पर नक्सली हमला हो सकता है।

Global market : सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट से निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Bijapur latest news अजय ने कल की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि एसपी गृह मंत्री को गुमराह कर रहे है, घटना पर गृहमंत्री के बयान से जाहिर होता है, इसलिए कल की घटना के लिए जिम्मेदार अफसरों पर जांच उपरांत कार्रवाई हो।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Bijapur latest news  चूंकि जो तथ्य सुनने , देखने को मिल रहे है, प्रतीत होता है कि एसपी की लापरवाही से कल झीरम जैसी घटना नक्सली दोहरा सकते थे। जुनून नेता सलवा जुडूम नेता रह चुके हैं । अजय दिवंगत महेंद्र कर्मा के साथ जुडूम से जुड़े थे । झीरम घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाते जेड श्रेणी कर दी गई ।

बाइट — पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU